7.24 ग्राम चिट्टे सहित कार सवार दो युवकों को किया काबू 

Spread the love

नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए सोलन पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने थाना धर्मपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक टेम्परेरी नंबर वाली ऑल्टो K10 कार में दो युवक सवार हैं, जोकि परवाणू की ओर से धर्मपुर की तरफ आ रही है। इन युवकों पर चिट्टे के कारोबार में संलिप्त होने का आरोप था।

सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मुकाम टोल प्लाजा सनवारा के समीप नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान परवाणू की दिशा से आ रही ऑल्टो कार को रोका गया और उसकी जांच की गई। कार में सवार दो युवकों की पहचान गौरव कुमार (21) व हरविन्द्र मेहरा (24) के रूप में हुई। गौरव कुमार बठोल गांव, धर्मपुर व हरविन्द्र मेहरा टनल नंबर 24, नौन गांव के निवासी हैं।