







उन्होंने बाघछाल मझेड मतनोह स्वास्थाट पर सरकारी बस चलाने बारे जानना चाहा जिस पर विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी कि लॉक निर्माण विभाग द्वारा एनओसी दे दी गई है जैसे ही सरकार से अनुमति प्राप्त होगी बस को चला दिया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल शक्ति मण्डल बिलासपुर से तनबोल जगात खाना सिंचाई योजना बारे भी जानकारी चाही जिस पर अधिकारी ने जानकारी की स्कीम की पाइप बिछा दी गई है और जल्दी ही स्कीम कार्य करना शुरू कर देगी।

