चंबा, 5 मार्च सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र भटियात और विधानसभा क्षेत्र चंबा में 6 मार्च से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण के प्रचार के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहाा है। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल आर्यन कला मंच उदयपुर 6 मार्च को विधानसभा क्षेत्र भटियात की नगर पंचायत चुवाड़ी और ग्राम पंचायत समोट में गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों ,उपलब्धियों व नशा निवारण पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। जबकि विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत साहो व मरेड़ी में मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।