6 जुलाई को दिशा की बैठक की लोक सभा सांसद किशन कपूर करेंगे अध्यक्षता…

Spread the love

लोकसभा सांसद कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र किशन कपूर 6 जुलाई को प्रात:  10 बजे बचत भवन चंबा में दिशा   की बैठक की अध्यक्षता करेंगे |सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जारी प्रवास कार्यक्रम  के अनुसार दिशा की बैठक के उपरांत वे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और इसके बाद  जिला सड़क सुरक्षा समिति की  बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे |

 5 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे सियुंता में लोकसभा सांसद किशन कपूर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगें तथा लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे | दोपहर बाद चुवाड़ी में भी लोगों को संबोधित करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे  रात्रि ठहराव चंबा परिधि गृह में रहेगा | 7 जुलाई को धर्मशाला के लिए रवाना होंगे |