58 मिडल स्कूलों को मर्ज करने के निर्देश, इन जिलाें के स्कूल होंगे मर्ज

Spread the love

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, किन्नौर, सोलन व ऊना जिले के 58 मिडल स्कूलों को साथ लगते स्कूलों में मर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान संबंधित जिला उपनिदेशकों को जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। विभाग की ओर से पहले ही स्कूलों की सूची जारी की दी गई थी। इसके तहत बिलासपुर जिले के 2 स्कूल, चंबा का एक, हमीरपुर के 4, कांगड़ा के 10, किन्नौर के 3, कुल्लु का एक, लाहौल-स्पीति का एक, मंडी के 5, शिमला के 26 स्कूल, सिरमौर का एक, सोलन का एक और ऊना जिले के 3 मिडल स्कूलों में 5 से कम छात्र संख्या होने पर इन स्कूलों को साथ लगते स्कूलों में मर्ज किया है। ऐसे में अब इन स्कूलों के छात्रों को दूसरे स्कूलों में इनरोल किया जाएगा।