बिलासपुर 10 दिसम्बर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीन कुमार चैधरी ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 11 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 11 दिसम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठी, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र तलाई, झंडूत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, कपाहडा, मरोतन, ऋषिकेश, कलोल, गाह घोड़ी, बुहाड़, पनौल, भेडी, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रें स्वाहण,टोबा,तरसूह उप स्वाथ्य केन्द,डोल्ला आयुर्वेदा केन्द,सम्लेटू नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पंजगाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र नम्होल, छडोल ,राजपुरा, मन्डी माणवा, भजून, मलोखर, बागी सुगल, बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर तथा रौडा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं! क्षेत्रीय अस्पताल मे सुबह 10ं बजे से 4 बजे तक लोगों का टीकाकरण होगा