446 ग्राम चरस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस थाना पुरुवाला के तहत 446 ग्राम चरस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 446 ग्राम चरस बरामद की है। यह सफलता थाना क्षेत्र में नशा तस्करी पर रोकथाम के प्रयासों के तहत हासिल की गई।पुलिस ने जानकारी दी कि कार्रवाई के दौरान अनिल वर्मा (27) पुत्र घेमु दास, निवासी गांव सीडी, डाकघर बरौंथा, तहसील चकराता, जिला देहरादून, उत्तराखंड, और राकेश (29) पुत्र मोहन लाल, निवासी गांव जखनोग, डाकघर लखबाड़, तहसील कासली, जिला देहरादून, उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 446 ग्राम चरस बरामद की गई।   आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। गश्त और विशेष अभियानों के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।