विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोअर चुराह की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

Spread the love

                     

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज लोअर चुराह की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ विभिन्न विकासात्मक कार्यों  का जायजा भी लिया । 

विधानसभा उपाध्यक्ष का इस दौरान ग्राम पंचायत कंदला में पहुंचने पर स्थानीय लोगों  द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने  राजकीय उच्च विद्यालय कंदला का निरीक्षण कर कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों  से बातचीत की और उन्हें राजकीय उच्च पाठशाला कंदला को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्त्रोन्नत करने  पर बधाई भी दी।

 

उन्होंने इस दौरान स्कूल में मंच निर्माण के लिए के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्या को भी सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों सहित  गणमान्य लोग मौजूद रहे ।