400 फुट ऊंची ढांक से फिसला व्यक्ति का पांव, कोलडैम में गिरकर हुई मौत…

Spread the love

सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम पंचायत धन्यारा के नेरी में पांव फिसलने से कोल डैम में गिरकर शख्स की मौत हो गई। पंचायत प्रधान मीरा देवी ने बताया कि  नेरी गांव निवासी काहन चंद (52) पुत्र बालक राम घर की सामग्री लाने गया और रास्ते में सामग्री उठाते समय अचानक उसका पांव फिसल गया, जिससे वह 400 फुट ऊंची ढांक से कोल डैम में जा गिरा। गौर हो कि दुर्गम पंचायत धन्यारा के नेरी गांव में तंग रास्ते होने के कारण पहले भी पांव फिसलने से महिला की मौत हो गई थी। सुंदरनगर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 20 हजार की राशि प्रदान की गई है। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि बीएसएल कालोनी पुलिस थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा और आगामी कार्रवाई की जा रही है।