40 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर दी जान….

Spread the love

Mentally Disturbed Young Man Hangs Himself - मानसिक रूप से परेशान युवक ने फंदा  लगाकर दी जान | Patrika Newsनाहन के जमटा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

 मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को जमटा के समीप कत्याड़  को जाने वाले रास्ते में व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान ओमप्रकाश निवासी कत्याड तहसील नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है। शव को पेड़ से लटका देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन में पोस्टमार्टम करवाया व परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

फ़िलहाल पुलिस को मौके पर न तो कोई सुसाइड नोट मिला है न ही कोई सबूत, जिससे इस बात की तस्दीक हो कि व्यक्ति ने सुसाइड क्यों किया?  बताया जा रहा है कि मृतक युवक पेशे से चालक था व एक निजी गाड़ी चलाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।