40.91 ग्राम चि.ट्टे सहित पिकअप सवार दो युवक गिरफ्तार

Spread the love

हरोली के भदसाली में चिट्टे की खेप सहित पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 40.91 ग्राम चिट्टा रखने पर हरोली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस शनिवार रात्रि भदसाली में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि होशियारपुर की ओर से ऊना की तरफ एक पिकअप में दो युवकों के पास चिट्टा है। गुप्त सूचना के आधार पर हरोली पुलिस ने होशियारपुर से आ रही पिकअप गाड़ी को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को कंडक्टर सीट के नीचे से पॉलीथिन में चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 40.91 ग्राम था। पूछताछ के दौरान पिकअप चालक की पहचान रिक्की कुमार, निवासी कुरियाला व सवार युवक सागर पुरी निवासी ऊना के रूप में हुई।डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटनाक्रम में प्रयोग की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि चिट्टे की खेप कहां से आई थी तथा किसको आगे सप्लाई की जानी थी इसके बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।