उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 4 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 4 जनवरी को सुबह 10 बजे सर्किट हाउस नाहन में पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके उपरांत उद्योग मंत्री 11.30 बजे सतौन व सायं 4.30 बजे जाखना में जन समस्याएं सुनेंगे।हर्षवर्धन चौहान 5 जनवरी सुबह 11 बजे कोटा-पाब में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटा-पाब का दौरा करेंगे।उद्योग मंत्री 6 जनवरी को नाहन में जन समस्याएं सुनेंगे।