4 दिन में आए 1072 मामले; मंडी में सबसे ज्यादा 296 सक्रिय मरीज, 24 घंटे में 306 नए संक्रमित मिले

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 300 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 306 नए कोरोना केस मिले। सोमवार को कोरोना के 318 नए केस पॉजिटिव मिले थे। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1493 हो गया है। पिछले 4 दिनों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 1072 नए कोरोना मरीज मिले। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3,15,331 के पास पहुंच गया है। कल 192 मरीज ठीक भी हुए हैं। इससे हिमाचल में संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,09,621 के पास पहुंच गया है।

बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में सबसे ज्यादा 80 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। कांगड़ा में 69, हमीरपुर में 50, सिरमौर में 20, बिलासपुर में 23, चंबा में 9, किन्नौर में 2, कुल्लू में 13, लाहौल स्पीति में 3, शिमला, सोलन में 16- 16 और ऊना में 5 नए केस पॉजिटिव आए हैं। हिमाचल के 3 जिलों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 300 के करीब पहुंच गया है। कुल 12 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कल मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा की गई। हालांकि बैठक में कोरोना बंदिशों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन अगर कोरोना के मामलों का बढ़ना इसी तरह लगातार जारी रहा तो सरकार जरूर बंदिशों पर विचार कर सकती है।