4 ज़िलों की 11वीं ज़िला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन हो गया

Spread the love

4 ज़िलों की 11वीं ज़िला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन हो गया

इस्में कुल 208 योग्य प्रतिभागियों में से 149 ने भाग लिया

इसमें सबसे अधिक ज़िला सोलन के बच्चे शामिल हुए

दूसरे जिलों से शिमला सिरमौर और किन्नौर के बच्चों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए

समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि श्री चंद्रेश्वर शर्मा सेवानिवृत्त सयुंक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने शिरकत की।

इसमें 10% विद्यार्थी चयनित हो कर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि इस वर्ष के अंत तक एससीईआरटी सोलन से करवाई जायेगी।

इस में चयनित विद्यार्थियों ने अनेक नए विचारों और प्रौद्योगिकी के उपयोग से अपने मॉडल प्रदर्शित किए जिसमें सामान चोरी होने से बचाने का सिस्टम, ऊर्जा वृक्ष, प्रौद्योगिकी लैस हेलमेट, विद्युत कारों का स्वचालित रिचार्ज प्वाइंट, प्लास्टिक से रस्सी बनने की तकनीक आदि मॉडल शमिल हुए जैसा की श्री अमरीश शर्मा ज़िला नोडल अधिकारी ने बताया

चयनित बच्चों को जिला उप निदेशक उच्च शिक्षा श्री जगदीश नेगी ने बधाई दी।

इस मौके पर तीनो निर्णायक मंडल सदस्य प्रधानाचार्य महाविद्यालय धर्मपुर, श्री राजिंदर कश्यप, डॉक्टर नवनीत एनआईएफ देहरादून और अर्थ जस्ट इको सिस्टम से अभिषेक तनेजा भी मौजूद थे और साथ में एल आर से श्री अदिल

राज्य स्तर के चयनित विद्यार्थी इस प्रकार से हैं।

राजकीय विद्यालय छात्र सोलन से अनुभव  ,राजकीय विद्यालय चंडी अर्की से मोहित  ,राजकीय विद्यालय धुंदन से अंजलि और तनिष्क  ,राजकीय विद्यालय धार अंजी/धर्मपुर से भाविका   ,दया शंकर विद्यालय से ऋतु  ,राजकीय विद्यालय गुग्गाघाट से मुस्कान  ,डीएवी सरस्वती नगर से अंशुल  ,राजकीय विद्यालय घानवी से अरमान

राजकीय विद्यालय काओबिल से नितेश  ,राजकीय विद्यालय पाहल से श्रुति ,राजकीय विद्यालय शमलाघाट से अंकित  ,राजकीय विद्यालय खालिनी से प्रियांशु  ,राजकीय विद्यालय छात्रा नाहन से तानिया और

जेएनवी शोल्टू किन्नौर से आयुशी  चयनित किए गए।