राजधानी शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार (32) निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार महात्मा गांधी इंजीनियर कॉलेज कोटला के मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि बीते कल मनोज ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब किसी ने प्रोफेसर को फंदे पर झूला हुआ देखा तो उसकी सूचना तुरंत ज्यूरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। बीती शाम तक परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया और रामपुर के खनेरी अस्पताल लाया गया। डी.एस.पी. रामपुर चंद्र शेखर ने पुष्टि की है।