31 अगस्त तक चलेगा टीबी मुक्त हिमाचल अभियान -मुख्य चिकित्सा  अधिकारी 

Spread the love

केलांग-  प्रदेश में पहली अगस्त से टीबी मुक्त हिमाचल अभियान शुरू किया गया है जो 31 अगस्त तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा  अधिकारी लाहौल- स्पीति डॉ मदन बंधु ने बताया कि अभियान लाहौल-  स्पीति जिला में भी चल रहा है। अभियान के तहत जिला में हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एनटीईपी कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों के बलगम के नमूनों को एकत्रित करके क्षेत्रीय अस्पताल केलांग भेजेंगे जहां इकट्ठा किए गए नमूनों के माध्यम से टीबी के लक्षणों की जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें।