पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत बाबा भैरव नाथ मंदिर के ऊपर पाए जाने वाले जंगल में एक शव फंदे से लटकते हुए मिला है। जानकारी मिलते ही एसएचओ खुंडिया व ज्वालामुखी थाना का स्टाफ मौके पर पहुंचा। खुंडिया थाना के एसएचओ प्यार सिंह ने बताया कि उक्त डेड बॉडी काफी हद तक गल चुकी थी। वहीं, 17 नवंबर 2021 को पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत एक गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। मृतक की पहचान पवन कुमार (32) पुत्र पुनी चन्द डाकघर सुरानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति टैक्सी चलाने का काम करता था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने कहा कि उक्त व्यक्ति की शिनाख्त उसके परिजन ने कर ली है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।