बिलासपुर 26 जुलाई – उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 27 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र छुमान, उप स्वास्थ्य केन्द्र नखलेडा, सुन्हानी में कोविड रोधी टीके लगेंगे।
इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग, उप स्वास्थ्य केन्द्र ननावा, कसोल, बाडीचैक, डंगार मे भी टीके लगेगे।
उपायुक्त ने बताया कि नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एम्स कोठीपुरा बिलासपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घवाडल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र माकडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरसुह, नम्होल, राजपुरा, एसीसी बरमाणा अस्पताल, उप स्वास्थ्य केन्द्र दबट, बाडणु, बैरी, धार टटोह में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल) में केवल 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में होगा।
जिला में अब तक 279827 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके
उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 206630 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 193716 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12861 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
इसके अतिरिक्त 53 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12733 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 279827 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 51828 लोगों को पहली डोज तथा 32644 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 45 से 59 वर्ष तक के 67871 लोगों को पहली डोज व 41674 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 साल के 85744 लोगों को पहली डोज व 66 लोगों को दूसरी डोज को लगाई गई है।