24 घंटे में उत्तराखंड से दबोच लिए खनन निरीक्षक को बंधक बनाने वाले…

Spread the love

करीब 24 घंटे के भीतर ही पांवटा साहिब पुलिस ने माइनिंग विभाग के निरीक्षक को अगवा करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो (UK-16-4502) को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी मोमिन जावेद को उत्तराखंड के ढालीपुर से गिरफ्तार किया गया है। 

पुरुवाला थाना के प्रभारी विजय रघुवंशी की टीम को यह कामयाबी मिली है। इस टीम में हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश इत्यादि को शामिल किया गया था। बता दें कि वारदात के कुछ आरोपी भूमिगत भी हो गए हैं। 10-11 मई की रात उत्तराखंड  के खनन माफिया ने यमुना नदी में अवैध खनन के दौरान कार्रवाई करने पहुंचे माइनिंग इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया था। साथ ही पुलिसकर्मी को भी जख्मी कर दिया था।

वहीं वीरवार को इस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी थी।