238 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

Spread the love

दिनांक 11-11-2025 को जब पुलिस थाना परवाणू की एक टीम थाना परवाणू के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक अजय नाम का एक व्यक्ति पंचायत घर टकसाल के समीप एक मकान में किराये के कमरा में रह रहा है जो उक्त किराये के कमरा में मादक पदार्थ चरस आदि बेचने का धन्दा करता है तथा उक्त व्यक्ति ने अपने कमरा में बेचने के लिए भारी मात्रा में चरस/भांग को छिपाकर रखा है I इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त किराये के कमरा में दबिश दी तथा कमरा में मौजूद एक युवक जिसका नाम अजय पुत्र श्री लायक राम निवासी गाँव कुण्डी डाकखाना थरोच तहसील नेरवा जिला शिमला हि०प्र० उम्र 18 वर्ष मालूम हुआ को 238 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया I जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I अन्वेषण के दौरान पाया गया की उपरोक्त आरोपी परवाणू में कम्पनी में काम करता है तथा गाँव टकसाल में किराये के कमरा में रहता है I गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 12-11-2025 को माननीय नयायालय में पेश किया जा रहा है I गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जांच जारी है I