जिला सिरमौर के कमरऊ से रोहनाहट जाते वक्त 23 वर्षीय युवक के साथ एक दर्दनाक हादसा पेश आया है । जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 1 बजे मृतक माशू निवासी बाइक पर सवार अपने जीजा के घर रोनहाट जा रहे थे । उनके जीजा सुभाष उनसे आगे अपनी गाड़ी मे चल रहे थे। रात को एनएच का काम चला हुआ था । और एनएच के कर्मियों द्वारा जाम को रोका गया था । जैसे गाड़ियो को निकलने ल आदेश हुआ तो गंगटोली से थोड़ा आगे आचानक पत्थर गिरा और युवक के सर और आँख पर जा लगा , जिससे युवक के सर पर गंभीर चोट आई है । तभी युवक के जीजा ने उन्हे फोन किया और पूछा की कहा रहे गया है । तो युवक ने कहा की उससे चोट लाह गई है और आप अपनी गाड़ी मोड कर पीछे वापिस आओ । जिसके बाद वो घायल युवक को शिलाई हॉस्पिटल ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने युवक को रेफर कर दिया। लेकिन पोंटा आते हुए गंगटोली के आस पास ही सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब पहुचने से पहले ही युवक की मृत्यु हो गई । हादसे में मृतक की पहचान माया राम (23) पुत्र सुंदर सिंह, गांव माशू पोस्ट ऑफिस जामना तहसील कमरऊ के तौर पर हुई है, जो कि घर पर रहकर ही घर के छोटे-मोटे काम करता था। और मृतक युवक का एक भाई और चार बहनें हैं और भाई चतर सिंह सन फार्मा में काम करते हैं।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां पर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।