23.6 ग्राम चिट्टे सहित 29 वर्षीय युवक गिरफ्तार….

Spread the love

जनपद में NH-21 पर बस में सवार 29 वर्षीय युवक को 23.6 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम सुंदरनगर में यातायात चेकिंग पर मौजूद थी। इसी दौरान सलापड़ की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार चंदेल सिंह (29) पुत्र हेतराम गांव मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मंडी के युवक से 23.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की हैं।