22 अप्रैल को होगी CPS मामले की अगली सुनवाई

Spread the love

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई। दोनो पक्षों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को रखी गई है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश बीसी नेगी के बीच मामले की सुनवाई हुई। अब मामले में 22 से 24 अप्रैल तक लगातार बहस होगी और निर्णय होगा।

सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर कल्पना देवी ने पीआईएल दायर की है और भाजपा के 12 विधायकों ने भी नियुक्तियों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।कल्पना देवी के वकील संजय कुमार ने बताया कि मामला एक साल से चल रहा है जिस पर कोर्ट गंभीरता से सुनवाई कर रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से मामले को लटकाने की कोशिश की जा रही है अब तीन दिन 22 से 24 अप्रैल तक लगातार मामले पर बहस होगी और जल्द फैसला आएगा।