21 से 23 जुलाई तक दुबई में खेली गई चैम्पियनशिप; 6 स्वर्ण पदक सहित 8 मेडल जीते

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के 6 खिलाड़ियों ने UAE-2023 इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 8 पदक जीते हैं। इनमें 6 गोल्ड मेडल शामिल हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों ने ऐसा करके इतिहास रच दिया है। इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता दुबई में 21 से 23 जुलाई तक खेली गई। भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 18 खिलाड़ियों का दल 20 जुलाई को दुबई रवाना हुआ था। टीम के कोच जीवन कुमार के नेतृत्व में हिमाचल से पहली बार 6 खिलाड़ी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन और टीम इंडिया के कोच जीवन कुमार ने बताया कि हिमाचल के इतिहास में यg पहली बार हुआ है कि इंटरनेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 6 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल जीते हैं। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल के जीवन कुमार, अंकुश राठौर, प्रदीप ठाकुर, रजत ने एक-एक और शुभम शर्मा ने 2 स्वर्ण पदक जीते, जबकि ऋषभ शर्मा और रजत ने सिल्वर मेडल जीतकर दुनियाभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है।