21 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Spread the love

हिमाचल के सोलन शहर के कई क्षेत्रों में 21 दिसंबर को पूरे दिन बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से मिली जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी बिजली सब स्टेशन कथेड़ से निकलने वाली हाइटेंशन लाइन पर काम होना है। इस कारण यह शट डॉउन लिया जा रहा है। यदि संबंधित क्षेत्रों के लोगों को कल कोई जरूरी काम करना है तो उसे आज ही निपटा लें।

XEN राहुल वर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर, बुधवार को सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक मोहन पार्क, चेस्टर हिल्स, कागड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा, शांडिल निवास, अंबुशा होटल, सेंट ल्यूक्स स्कूल, ओल्ड पोस्ट ऑफिस, शक्ति नगर, पुलिस चौकी, शूलिनी नगर, मधुवन कॉलोनी, ITI, चिल्ड्रन पार्क, पाराशर फ्लेट्स, ओल्ड DC ऑफिस, अमर होटल, सुंदर सिनेमा, विवांता मॉल, हिमानी, पैरागॉन होटल, हिमालयन पाइप, काली माता मंदिर, सन्नी साइड और साथ आसपास के क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।

सर्दियों के मौसम में बिजली की लाइनों की समय-समय पर देखभाल करनी पड़ती है। इसी कारण शटडाउन लिया जाता। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से निर्धारित समय सारिणी और निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।