हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नूरपुर तहसील के ब्रांदा वृत्त में तैनात बतौर पटवारी तैनात अरुणा कुमारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा से आरोपी ने परिवार की जमीन की तकसीम रिपोर्ट जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने महिला पटवारी के खिलाफ राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। महिला पटवारी को हिरासत में ले लिया गया है।विजिलेंस के प्रवक्ता ने महिला पटवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दे कि तीन दिन पहले ऊना जिला में भी एक पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।