2 से 9 अक्तूबर तक मनाया जाएगा 72वां वन्य प्राणी सप्ताह, वाइल्ड लाइफ विंग करवाएगा कार्यक्रम

Spread the love

2 से 9 अक्टूबर तक वन विभाग का वाइल्ड लाइफ विंग वन्य प्राणी सप्ताह मनाने जा रहा है, जिसके तहत वन विभाग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 72वें वन्य प्राणी सप्ताह में इस बार का थीम “विकास एवं वन्य जीव मार्ग” रखा गया है। सप्ताह भर वाइल्ड लाइफ विंग अलग-अलग कार्यक्रम जिसमें मिनी मैराथन, वर्कशॉप, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगा।   वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी विंग अनिल ठाकुर ने बताया कि 72वे वन्य प्राणी सप्ताह के तहत प्रदेश में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और वन्य जीवों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बंदरों की संख्या कम हो रही है। 2016 में की गई बंदरों की गणना के मुताबिक हिमाचल में बंदरों की संख्या 3 लाख 16 हज़ार है। प्रदेश में 1 लाख 76 हजार बंदरों की नसबंदी की गई है। अब फ़िर से हिमाचल में बंदरों की गणना की जा रही है, जो मार्च 2024 तक पूरी होगी। वन विभाग का वन्य प्राणी विंग बर्फानी तेंदुए की गणना कर चुका है। बर्फानी तेंदुए की अनुमानित संख्या 52 से 72 तक हो सकती है।