ब्रिज एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के द्वारा हिमानी होटल सोलन में 2 से 4 अगस्त को आठवीं अखिल भारतीय हिमाचल ओपन ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है इस समारोह का उद्घाटन जिलाधीश मनमोहन शर्मा के द्वारा किया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण समारोह स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के द्वारा किया जाएगा
ब्रिज एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रधान अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी पहुंच रहे हैं उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस प्रतियोगिता में लगभग 28 से 30 के करीब टीमें आने वाली है यह गेम ओलंपिक एसोसिएशन के साथ एफिलिएटिड है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मिलने वाले प्वाइंट्स से उन्हें आगामी समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का अवसर मिलेगा