19 वर्षीय युवक ने निगला जहरीला पदार्थ मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप…

Spread the love

जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक अजय (19) कोरोकेन्थड़ी गांव चौबल का रहने वाला था। उसने बीते शुक्रवार को जहर निगला था, जिसकी रविवार सुबह को उपचार के दौरान मौत हो गई। 

परिजनों का कहना है कि युवक की मौत गलत इंजेक्शन से हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चौकी डगशाई द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।