18 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Spread the love

Power outage – Cashmere Medical Practiceहिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. बड़ोग फीडर की विद्युत आपूर्ति 18 जून, 2022 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 18 जून, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 10.45 बजे तक क्षेत्र के आंजी, शमलेच, शरानु, शुमती, नगाली, गलोग, बड़ोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 18 जून, 2022 को ही प्रातः 10.45 बजे से सांय 05.30 बजे तक बड़ोग, चेवा, घलयाणा, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन सायं 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक आंजी, शमलेच, शरानु, शुमती, नगाली, गलोग, बड़ोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।