17 साल के दिव्यांग बेटे से छिना मां का सहारा, PGI में तोड़ा दम

Spread the love

हमीरपुर में 14 वर्षीय नाबालिग के हमले में घायल 40 वर्षीय महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। जिला के सासन गांव में 3 नवंबर को खेतों में घास काटने गई 40 वर्षीय रंजना पत्नी विजय कुमार पर गांव के ही 14 वर्षीय नाबालिग ने दराती और डंडे से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल रंजना को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए भर्ती किया गया था, जहां शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर उना स्थित ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार व पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित, जो सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है, ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

17 साल के दिव्यांग बेटे से छिना सहारा
मृतका रंजना का पति विजय कुमार लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। रंजना अपने 17 वर्षीय दिव्यांग बेटे की परवरिश कर रही थी और उसका सहारा थी। अब उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की मौत से दिव्यांग बेटा बेसुध है।