दिल्ली व अमृतसर से शिमला के लिए नई फ्लाइट शुरू

Spread the love

शिमला : उड़ान योजना के तहत किराए में 50 प्रतिशत छूट के साथ आज सुबह दिल्ली व अमृतसर से शिमला के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई। एलायंस एयर के छोटेविमान ने सुबह 7.10 बजे दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरी और एक घंटे के में सुबह 8:10 बजे शिमला पहुंचा। शिमला से 8:45 पर उड़ान भरने के बाद विमान वापिसअमृतसर 9:45 पर पहुंचा। 10:10 बजे अमृतसर से वापस शिमला के लिए फ्लाइट उड़ी और 11.10 बजे शिमला पहुंची। इसके बाद यह फ्लाइट शिमला से धर्मशाला उड़ेगीऔर शिमला से वापस दिल्ली जाएगी। डिस्काउंट एक माह तक मिलेगा। 48 सीटर विमान अब सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से शिमला, शिमला से अमृतसर, अमृतसर  से वापस शिमला, शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से दिल्ली के लिए उड़ेगा। इस रूट पर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट उड़ेगी।