15 लोग ही उठा सकेंगे माता का डोला…

Spread the love

शूलिनी माता का डोला इस बार सिर्फ 15 लोग ही उठा सकेंगे जबकि 5 लोग उनकी सहायता के लिए अलग से रहेंगे। ये 5 लोग तभी अपनी सेवा दे सकेंगे जब इनमे से कोई थक जाएगा। माता के दर्शन लोगों को आराम से हो सके इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। एडीसी जफर इकबाल ने बताया कि पहले की तरह ही माता के डोले का रूट रहेगा, माता के मंदिर से पुरानी कचहरी तक कल्याणे माता के डोले को लेकर चलेंगे जबकि उसके बाद मां शूलिनी सेवा समिति के सदस्य माता के डोले को लेकर आगे का सफर तय करेंगे।

पूरे शहर में इस बार जहां से जहां से माता का डोला निकलेगा वहां रंगोली बनाई जाएगी और सभी को माता की फोटो बने सिक्के भी दिये जाएंगे। मां शूलिनी सेवा समिति के प्रधान मंजुल ने बताया कि कल सिक्कों की प्रतिष्ठा करी जाएगी।