15 नवम्बर से बंद हो जाएंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट

Spread the love

मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता शिकारी मंदिर के कपाट सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए 15 नवम्बर से बंद कर दिए जाएगे। यह निर्णय प्रशासन ने मंदिर के ऊंचाई वाले बर्फीले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की आशंका के मद्देनजर लिया है। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में कभी भी बर्फबारी हो सकती है, जिससे यात्रा में कठिनाइयां आ सकती हैं।

एसडीएम थुनाग रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस निर्णय पर चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि नवम्बर और दिसम्बर में इन पहाड़ियों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिस कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर की यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

किसी भी आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालु पुलिस थाना जंजैहली से  दूरभाष नंबर 01907256740 पर संपर्क कर सकते हैं। इस बैठक में शिकारी माता मंदिर कमेटी के सदस्य गुलजारी लाल, दीवान कमलचंद, नरेंद्र, तिलक, मोहन सिंह, हरि सिंह और इंदर सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।