12 दिन नहीं होगा बैंक में कामकाज, जानिए कब से कब तक

Spread the love

मार्च महीने में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि इस महीने बैंक में कितने दिन काम-काज होगा। मार्च महीने  में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा 6 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।मार्च में होली के अलावा गुड़ी पड़वा और रामनवमी जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे। इन त्योहारों पर अगल-अलग राज्यों में बैंकों में काम काज नहीं होगा।