हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में एक 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक जंगल में लकड़ी लाने गया हुआ था। आज सुबह जग भेडपालक जंगल में अपनी मवेशियों को ले जा रहे थे तो उसी दौरान उन्होंने युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को युवक के लापता हो जाने की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज की गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अरुण कौल पुत्र जगदीश कौल निवासी खड़दोवा मध्य प्रदेश 11 फरवरी को अपने चाचा राजेश कौल के पास मंड भोग्रवां में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में पुल निर्माण के कार्य के लिए आया था। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।