सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने दो युवकों व एक युवती को हैरोइन ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गया एक आरोपी पहले भी ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर क्षेत्र में गश्त पर मौजूद पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि चंडीगढ़ की तरफ से दो युवक व एक युवती एक गाड़ी में धर्मपुर की ओर आ रहे हैं।
इनके पास हैरोइन हो सकती है यह लोग हैरोइन बेचने का काम करते हैं । इस सूचना पर पुलिस ने सनवारा टोल प्लाजा के समीप नाका लगाया और गाड़ी को चैक किया। गाड़ी में बैठे दो युवक व एक युवती ने अपनी पहचान कुशल कुमार निवासी अर्की जिला सोलन, धीरज कुमार निवासी कसौली व आभा निवासी कसौली के तौर पर बताई। इनके पास से पुलिस ने क़रीब 11 ग्राम हैरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने थाना धर्मपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान वारदात में संलिप्त गाडी को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी धीरज कुमार पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है जिसके विरूद्ध पुलिस थाना धर्मपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 02 मामले और कसौली में एक मामले में दर्ज है। मामले की जांच चल रही है।