10 करोड़ से बनेगा HPU का एलुमनाई भवन, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के एलुमनाई भवन का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान इस भवन के निर्माण की घोषणा की गई थी और अब इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस एलुमनाई भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा का वादा पूरा कर चुके हैं। वहीं इस राशि और अन्य पूर्व छात्रों द्वारा दिए आर्थिक सहयोग से आलीशान भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट के लिए एकमुश्त 25 लाख रुपए  की राशि जगत प्रकाश नड्डा की ओर से करने के बाद अब इसके निर्माण कार्य में तेजी आएगी। नड्डा ने उपायुक्त शिमला के माध्यम से यह राशि प्रदान की है। इस भवन के निर्माण से पूर्व छात्रों को यहां पर ठहरने से लेकर हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। भवन निर्माण विश्वविद्यालय की भूमि पर होगा। इसके निर्माण का खर्च विवि के पूर्व छात्रों की ओर से मिलने वाली सहयोग राशि से किया जाएगा। दस करोड़ के इस प्रोजेक्ट के बनने पर इसका उपयोग सिर्फ पूर्व छात्र ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय भी कर सकेगा। यह संपत्ति विश्वविद्यालय की ही मानी जाएगी। भवन निर्माण के लिए विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के पास और विवि औषधालय के पीछे जगह चिह्नित की है।

वही सोशल मीडिया पर एचपीयू पूर्व छात्रसंघ अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से पूर्व छात्रों को जोड़कर इस प्रोजेक्ट और एसोसिएशन की गतिविधियों के लिए अंशदान की अपील कर रहा है। संघ के 500 लाइफ टाइम सदस्य पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें सरकारी और निजी क्षेत्र में उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो. पीके आहलुवालिया ने कहा कि विवि में अनुमानित दस करोड़ खर्च कर एलुमनाई भवन का निर्माण किया जाएगा।  भवन का उपयोग विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों की प्लेसमेंट और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ ही रोजगार के संबंधित गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इसमें निजी और सरकारी क्षेत्रों में ऊंचे पदों पर सेवारत अधिकारियों को बुलाया जाएगा।