1 करोड़ का नंबर यदि नंबर लेने के लिए पहले तीन में से कोई भी आगे नहीं आया, तो भी बहुत जल्द संबंधित लोगों को ट्रेस कर लिया जाएगा

Spread the love

वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए लगी एक करोड़ से ऊपर की बोली के मामले में केस दर्ज करने की तैयारी हो गई  है। एसडीएम ऑफिस कोटखाई से जारी होने वाले इस नंबर के लिए दो दिन पहले यह बोली कंपलीट हुई थी और सोमवार शाम को पैसे जमा करवाने का आखिरी दिन है। कुल तीन लोगों 9 ने इस नंबर के लिए एक करोड़ से ऊपर की बोली लगाई है और इन तीनों के एड्रेस भी पता चल गए हैं। उपमुख्यमंत्री और विभाग के लिए एक उदाहरण भी
बनेगा और नीलामी की नियमों में बदलाव का आधार भी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ इस वजह से कि बोली लगाने के लिए धरोहर राशि जमा नहीं करनी पड़ रही है। सरकारी प्रक्रिया का दुरुपयोग नहीं कर सकता। शुक्रवार शाम को यह प्रक्रिया पूरी हुई है। इसमें एचपी 99-9999 नंबर के लिए देशराज नाम के व्यक्ति ने सबसे ज्यादा 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली दी है।

दूसरे नंबर पर संजय कुमार हैं, जिन्होंने एक करोड़ 11,000 रुपए की बोली लगाई है। तीसरे नंबर पर धर्मवीर सिंह हैं, जिन्होंने एक करोड़ 500 रुपए इस नंबर के लिए बोली में लगाए हैं। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले देशराज ने अपना पता थाना 192, तहसील बद्दी, जिला सोलन भरा है। दूसरे नंबर पर संजय कुमार हैं, जिन्होंने अपना पता ब्लॉक नंबर वन, हाउस नंबर दो, होटल पीटरहॉफ शिमला भरा है। तीसरे नंबर पर धर्मवीर सिंह हैं, जिन्होंने अपना पता वार्ड नंबर 4, गांव कंडवाल, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा भरा है।

परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि यदि नंबर लेने के लिए पहले तीन में से कोई भी आगे नहीं आया, तो भी बहुत जल्द संबंधित लोगों को ट्रेस कर लिया जाएगा। इस बोली में शामिल होने के लिए इन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस भरी है और वह ऑनलाइन ट्रांसफर हुई है। हालांकि जो एड्रेस दिए गए हैं, उनमें से कुछ फर्जी लग रहे हैं।

इस वीआईपी नंबर को खरीदने के लिए अब सोमवार तक का वक्त है। यदि पहले तीन बोली दाता इस नंबर को नहीं लेते, तो यह दोबारा नीलामी में जाएगा। इन तीन में से पहले और तीसरे व्यक्ति ने टू व्हीलर के लिए यह नंबर अप्लाई किया है, जबकि दूसरे व्यक्ति ने फोर व्हीलर के लिए इस नंबर में बोली लगाई है।