अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के नोडल अधिकारी अजय यादव ने गत सांय 8 जून को प्रस्तावित राज्य स्तरीय माॅक अभ्यास को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अजय यादव ने कहा कि 06 जून को टेबल टाॅप एक्सरसाईज व 08 जून, 2023 को सोलन ज़िला के विभिन्न स्थानों पर मेगा माॅक एक्सरसाईज आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 08 जून, 2023 को सोलन उपमण्डल के शिवालिक बाईमेटल में, अर्की उपमण्डल के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में, कसौली उपमण्डल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर में, नालागढ़ उपमण्डल के बीर प्लासी पीसी मझोली में तथा कण्डाघाट उपमण्डल के अश्वनी खड्ड साधुपुल में की माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिवालिक बाईमेटल सोलन में भूस्खलन एवं आकस्मिक बाढ़, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में भूस्खलन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर में भूस्खलन एवं आकस्मिक बाढ़, बीर प्लासी पीसी मझोली में आकस्मिक बाढ़ तथा अश्वनी खड्ड साधुपुल में भी आकस्मिक बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा।अजय यादव ने कहा कि इस माॅक एक्सरसाईज का मुख्य उद्देश्य आमजन को प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के बारे में जागरूक करना है। आपदा के समय अपना और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के गुर सीखना सभी के लिए आवश्यक है ताकि जान-माल की हानि न हो। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर इस महत्वपूर्ण माॅक ड्रिल को सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि 06 जून को होने वाली टेबल टॉप एक्सरसाईज के लिए भी सभी विभाग पूर्ण तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि 08 जून को प्रस्तावित माॅक ड्रिल में सभी संस्थानों, प्रशिक्षक आपदा मित्रों और वालंटियर अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। अजय यादव ने संबंधित अधिकारियों माॅक ड्रिल के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों को मौके पर साथ लाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविन्द्र पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त प्रियंका, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।