मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के अंतर्गत गठित ज़िला स्तरीय सुपोषण कार्यबल की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला स्तरीय सुपोषण कार्य बल सोलन कृतिका कुलहरी ने की। कृतिका कुलहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना प्रदेश में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और पोषण के मानकों को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे कुपोषण को दूर करने के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर किया जा सकेगा।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को बाल्यकाल में होने वाली बीमारियों और कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश में डायरिया नियंत्रण, निमोनिया नियंत्रण व एनीमिया मुक्त हिमाचल जैसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे।