हिमाचल सरकार व फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के बीच 900 करोड़ का MOU साइन

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी परियोजना को लेकर 100 मिलियन यूरो (900 करोड़) का समझौता हस्ताक्षर (MOU) किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम को कम करना है। इस दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा और अतिरिक्त सचिव एवं परियोजना निदेशक निशांत ठाकुर मौजूद रहे।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं से लगातार ग्रस्त हो रहा है। ऐसे में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के मकसद से फ्रांस की डेवलपमेंट एजेंसी के साथ 900 करोड़ का MOU साइन हुआ है। परियोजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, बाढ़ पूर्वानुमान में सुधार और कृषि के लिए जलवायु सहायता प्रदान करना और व्यापक आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जैव इंजीनियरिंग नर्सरियों की स्थापना शामिल है। पांच साल में परियोजना को पूरा किया जाएगा।