शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है की हिमाचल में 5 से कम विद्यार्थी वाले 700 स्कूलों को मर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा है ऐसे स्कूलों के करीब अन्य स्कूलों की मैपिंग की जा रही है। जो स्कूल सबसे करीब होंगे उनमें इन 700 स्कूलों को मर्ज किया जायेगा। शिक्षा विभाग दूसरे चरण में 10 से कम विद्यार्थियों से जुड़े स्कूलों पर आने वाले वक्त में फैसला लेगा।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा की राज्य में करीब 1600 से अधिक स्कूलों को इंप्रूव करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है। रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था देने के लिए आवश्यक बदलाव करने जा रही है । रोहित ठाकुर ने कहा कि खाली पड़े पदों को भरने पर भी ध्यान दिया जा रहा है । छात्रों की अच्छी शिक्षा के लिए स्टाफ का प्रबंध किया जाएगा। राज्य के हर जिलों में स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को भी प्राथमिकता दी जाएगी । उन्होंने कहा की अभी टीजीटी और जीबीटी भर्ती नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि एनटीटी भर्तियों पर भी दिया जाएगा ध्यान दिया जाएगा।
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाले अभियान को भी प्राथमिकता दी जाएगी।