हिमाचल में 3 निर्दलियों के इस्तीफे का मामला अब 24 अप्रैल तक लटक गया

Spread the love

हिमाचल में 3 निर्दलियों के इस्तीफे का मामला अब 24 अप्रैल तक लटक गया है।

हिमाचल के 3 निर्दिलियो के इस्तीफे के मामले में हाई कोर्ट ने विधान सभा सचिवालय को भेजा नोटिस। इस मामले में 24 अप्रैल तक मांगा जवाब।

उधर आज तीनों निर्दलीय विधायक देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से अशीष शर्मा और नालागढ़ से के एल ठाकुर विधान सभा पहुंचे।

इस्तीफे से जुड़े इस मामले में 3 विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मिले नोटिस का जवाब देने आए है। उन्होंने ढाई बजे विधानसभा अध्यक्ष से मिलने का वक्त मांगा है।

कांग्रेस विधायको की मिली शिकायत पर विधान सभा अध्यक्ष ने इन तीनों से ये जानना चाहा है की क्या किसी दबाव के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा तो नही सौंपा।

अब हाई कोर्ट से मिले नोटिस और इन निर्दलीय विधायकों के पक्ष को मिल जाने के बाद ढाई बजे होने वाली मुलाकात से पहले विधान सभा अध्यक्ष ने बड़ी बात कही है।

उन्होंने कहा है की हाई कोर्ट और मेरे पास निहित ज्यूडिशियल पावर के चलते ये दो अलग अलग मामलो में होने वाली प्रोसिडिंग के आधार पर मुझे फैसला देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा ऐसे में चाह कर भी में हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग के चलने तक अपना फैसला नही दे पायुंगा।

22 मार्च को उनके दिए गए इस्तीफे के बाद कांग्रेस के विधायको ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत की थी की इन नेताओ ने दबाव और प्रलोभन के चलते और साथ में जनता से चुनी हुई स्थिर सरकार को गिराने के मकसद से ये इस्तीफे दिए है।

ऐसे में विधान सभा अध्यक्ष ने इनका इस्तीफा मंजूर नही किया और आज 10 अप्रैल को उन्हे नोटिस देकर उनका पक्ष रखने के लिए कहा था।

इस्तीफा मंजूर नहीं होने के बाद 30 मार्च को तीनो विधायको ने पहले विधानसभा के बाहर धरना दिया फिर हाई कोर्ट में इस्तीफा मंजूर नही किए जाने को लेकर अपनी याचिका दाखिल की।