हिमाचल में 23 अप्रैल को होगा “डाक अदालत” का आयोजन

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के परिमंडल कार्यालय व अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मण्डलीय कार्यालयों में “डाक अदालत” 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत जनता की डाक संबंधी शिकायतें सुनेगी।

यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला-171009 को अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को 14 अप्रैल तक अवश्य भेजें।