हिमाचल में लोकसभा के साथ 6 विधानसभाओं के उप चुनाव की घोषणा…

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव  की तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है। ये उप चुनाव लोकसभा के सातवें चरण में एक जून को होंगे। सातवें चरण की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 14 मई निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई को की जाएगी। 17 मई तक आवेदन पत्र वापस लिए जा सकेंगे, 4 जून को मतगणना होगी।धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होंगे। दिलचस्प ये है कि कांग्रेस के बागी नेताओं को दोबारा विधानसभा में पहुंचने के लिए एक बार फिर परीक्षा से गुजरना होगा।

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था, इस बारे चुनाव आयोग को भी सूचित कर दिया गया था। हालांकि, बागी नेता विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट  में गए हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। हालांकि, ये माना जा रहा था कि लोकसभा के साथ विधानसभा के उप चुनाव भी हो सकते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में याचिका होने को लेकर इस पर संशय था।

आम चुनाव  की घोषणा करते हुए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 13 राज्यों में विधानसभा सदस्यों के 26 पद रिक्त हैं। 26 में सबसे अधिक सीटें हिमाचल की ही हैं। गुजरात में पांच विधानसभा सीटों का चुनाव तीसरे फेज में होगा। इसके अलावा बिहार, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक व तमिलनाडु में भी विधानसभा के उप चुनाव होंगे। सातवें चरण में लोकसभा के चुनाव 8 राज्यों में होंगे।