हिमाचल में रेलवे के विस्तारीकरण पर बोले मंत्री- एक दिन सबसे व्यस्त रूट होगा ऊना

Spread the love

ऊना(सुरेन्द्र शर्मा): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब सरकार ने रेल को तलवाड़ा तक बढ़ाने का सहयोग नहीं किया। कैबिनेट मंत्री विरेंद्र कवर के साथ ऊना में रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊना से काफी रेल गाड़ियां चलती है और आने वाले दिनों में काफी गाड़ियां चलेगी। रेलवे रुट की लाईन जब पठानकोट जम्मू से जुड़ेगी तो यह रुट सबसे अधिक व्यस्त होगा।