हिमाचल में आपदा प्रभावितों को मिलेगा मुफ्त राशन और गैस कनेक्शन….

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ कहर बरपाना शुरू हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग निशुल्क राशन और गैस कनेक्शन देगा। बादल फटने और भारी बारिश में जिन लोगों के घरों का सामान बह गया है, उन्हें यह राहत दी जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग पीड़ित परिवारों को चावल, आटा, दालें, रिफाइंड, नमक और गैस सिलिंडर भी मुफ्त देगा। कुल्लू के मणिकर्ण, बिलासपुर के कुह-मंझवाड़ और चंबा के तीसा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसमें कई लोग प्रभावित हुए हैं।

इन लोगों को राहत देने के लिए विभाग ने यह फैसला लिया है। उधर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को निशुल्क राशन और गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले ही आपदा प्रबंधन बोर्ड और प्रशासन को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बादल फटने की घटनाएं सामने आते ही जिला, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवानों को तुरंत राहत कार्यों में लगाया जा रहा है।