हिमाचल प्रदेश के 750 और स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने 980 करोड़ का प्रस्ताव स्कूलों को तकनीकी तौर पर मजबूत करने के लिए केंद्र को भेजा है। प्रस्ताव के तहत प्री प्राइमरी सहित वोकेशनल कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इनके अलावा आइटीसी लैब को बेहतर बनाने व कंप्यूटर शिक्षा पर काम किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में शिक्षा के गुणात्मक सुधार और तकनीकी तौर पर शिक्षा को मजबूत करना प्रस्ताव में शामिल है।
25 अप्रैल को केंद्रीय प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश में 750 और स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी। वर्तमान में चार हजार स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को केंद्र को भेजने का फैसला लिया गया है।