हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भड़की भीषण आग, कई घर चपेट में आए

Spread the love

जिला कुल्लू में गांव झनियार में कई घर आग की चपेट में आ गए हैं। अभी तक पांच से सात घरों के जलने की सूचना मिल रही है।

जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की नोहांडा पंचायत के गांव झनियार में भीषण अग्निकांड हुआ है। दोपहर बाद लगी आग से पूरा गांव इसकी चपेट में आ गया है। इसमें करीब 10 से 12 घर, गोशालाएं व घास रखने के पड़ाछे जलकर राख होने की सूचना है। आग अभी लगी हुई है। ग्रामीण व आसपास गांव के लोग आग पर काबू पाने में जुटे हैं। सड़क से कई किमी दूर इस गांव तक अग्निशमन विभाग भी नहीं पहुंच पाया है। आग से पूरे गांव में अफरा तफरी व चीख पुकार मची है।